धमतरी
15 सदस्यीय नपा में कांग्रेस के 9 पार्षद 17 दिनों से बैठे है धरने पर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 24 दिसंबर। नगर पालिका कार्यालय कुरूद के सामने पंडाल लगाकर पिछले सत्रह दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे विपक्षी पार्षदों को मनाने बुझाने का प्रयास विफल होने के बाद सत्तापक्ष ने पीआईसी की बैठक में विभागीय मंत्री, विधायक एवं सांसद के हाथों करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन कराने का प्रस्ताव पर सहमति का ठप्पा लगा दिया। लेकिन बाहर धरने पर बैठे कांग्रेसी पार्षद अभी भी व्यवस्था को कोसने में अपनी ऊर्जा खपा रहे हैं।
बुधवार को सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने ख़ुद एवं अध्यक्ष पर आरोप लगाकर पिछले दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन में बैठे कांग्रेस के सभी 9 पार्षद को चर्चा पर बुलाया। करीब दो घंटे चली बैठक में विपक्षी पार्षद कार्यालय स्थानतरण एवं तीन दुकान तोडऩे के फैसले को परिषद की बैठक तय करने की मांग पर अड़े रहे, जिम्मेदार पदाधिकारियों ने उच्च स्तर पर चर्चा कर हल निकालने की बात कहते हुए बैठक समाप्त कर दी। इसके बाद अध्यक्ष कक्ष में पीआईसी की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर द्वारा 11 बिंदुओं का एजेण्डा रखते हुए बताया कि 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विधायक अजय चन्द्राकर, सांसद रूपकुमारी चौधरी के हाथों से कैनाल रोड में बने सामुदायिक भवन में नगर पालिका कार्यालय का शुभारंभ, अटलबिहारी बाजपेयी स्टेडियम में नया बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण, मंडी रोड में स्थाई नगर पालिका भवन भूमिपूजन, अटल बिहारी स्टेडियम में खेल मैदान का विस्तार, व्यावसायिक काम्पलेक्स, विभिन्न रोड, नाली, तालाब सौंदर्यीकरण, साहु छात्रावास भवन सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास कराने प्रस्ताव रखा। जिसे पीआईसी सदस्य ने ध्वनिमत से पारित कर दिया।
अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि बैठक में केनाल रोड में बने मांगलिक भवन को स्वामी विवेकानंद मंगल भवन के नाम से नामकरण के लिए प्रस्तावित किया गया, स्वामी विवेकानंद की विशालकाय मूर्ति का लोकार्पण, पुराने जनपद में बने काम्लेक्स को मिनीमाता के नाम सें नामकरण एवं लोकार्पण, इसके अलावा केनाल रोड को आम नागरिकों के लिए वर्किंग ट्रेड बनाने, आदर्श रोड के रूप डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम गार्डन रोड से दाऊ गंगा प्रसाद मार्ग को आदर्श रोड बनाने, द्वितीय चरण में बस स्टैंड से लेकर कारगिल चौक और बायपास वीरनारायण चौक तक आदर्श रोड बनाने शासन को संकल्प पत्र भेजने, इसी प्रकार नगर के गौठान परिसर में पंजीकृत समिति द्वारा गौशाला संचालित कर मवेशियों के लिए उचित व्यवस्था करने, केनाल रोड किनारे शासकीय जगहों पर बाउंड्रीवाल कर अतिक्रमण रोकने शासन को प्रस्ताव भेजने, मुक्तिधाम और गौठान में बाउन्ड्रीवॉल बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सभापति मिथलेश बैस, महेन्द्र गायकवाड़, राजकुमारी ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षद कविता चन्द्राकर, रवि मानिकपुरी सहित निकाय के अधिकारी कर्मचारी शामिल थे ।


