धमतरी

घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील
19-Dec-2025 6:54 PM
घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की अपील

कुरुद, 19 दिसंबर। उत्तर भारत सहित विभिन्न क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण सडक़ दुर्घटनाओं में वृद्धि को देखते हुए जिला परिवहन अधिकारी ने आम नागरिकों एवं वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी कर कहा कि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है, जिससे वाहन आपस में टकराने की आशंका बढ़ जाती है और यात्रियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है।

धमतरी जिला परिवहन अधिकारी मुजाहिद खान ने बताया कि घने कोहरे में वाहन चलाना अत्यंत जोखिमपूर्ण होता है। ऐसे में वाहन चालक सतर्कता बरतें और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोहरे में तेज गति से वाहन चलाना दुर्घटना का प्रमुख कारण बन सकता है।

 जारी एडवाइजरी में वाहन चालकों को सावधानियां अपनाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें कोहरे में हमेशा धीमी गति से वाहन चलाने, हेडलाइट चालू रखें एवं लो बीम का प्रयोग करने, फॉग लाइट और पार्किंग लाइट का उपयोग, डिपर एवं विंडस्क्रीन वाइपर का सही उपयोग, वाहनों के बीच सुरक्षित दूरी रखने, लेन अनुशासन का पालन करें।

 और ओवरटेक करने से बचने, और यदि वाहन चलाना असुरक्षित प्रतीत हो तो वाहन को सडक़ से बाहर सुरक्षित स्थान पर रोकें और इंडिकेटर लाइट चालू रखने कहा गया है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें और सावधानीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटनाओं से बचाव सुनिश्चित करें।


अन्य पोस्ट