धमतरी

हर्षोल्लास से मनाई गुरु घासीदास जयंती, विधायक ने दी बधाई
19-Dec-2025 4:09 PM
हर्षोल्लास से मनाई गुरु घासीदास जयंती, विधायक ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 19 दिसंबर। नगर एवं ग्रामीण अंचल में गुरु घासीदास बाबा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर, नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, जिपं सभापति कुलेश्वरी गायकवाड़, अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरीशंकर सोनवानी आदि नेताओं ने शिरकत कर जैतखाम और गुरु की पूजा-अर्चना कर बाबा के दिखाए  मार्ग पर चलने की जरूरत बताई।

 नगर के चंडी मंदिर एवं धोबनी पारा में 18 दिसंबर को विविध आयोजन कर जयंती मनाई गई। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, महेंद्र गायकवाड़, आदि नेताओं ने जैतखाम में पूजा-अर्चना कर समाज के लोगों को गुरु पर्व की बधाई दी। ग्राम भालुकोना में मांदर की थाप पर पंथी नृत्य करते हुए अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष हरिशंकर सोनवानी के नेतृत्व में जैतखाम में पालो चढ़ाया गया।

ग्राम अंवरी में जिला पंचायत सभापति कुलेश्वरी सुनील गायकवाड़ ने गुरु जंयती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर पालो चढ़ाया और पूजा की।

इस मौके पर पूर्व जनपद सदस्य सुनील गायकवाड़, रंजीत जांगड़े, राहुल गायकवाड़, उदित सोनवानी, दुखित लहरे, सहदेव मारकण्डे आदि मौजूद थे। इसी तरह सतनाम भवन चरमुडिय़ा में जयंती व मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सरपंच नीतू तोडेकर ने जैतखाम में पालो चढ़ाया।

गुरुवार को क्षेत्रिय विधायक अजय चन्द्राकर कचना में सतनामी समाज द्वारा आयोजित जयंती समारोह में शामिल हुए।

 इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह हम सभी का सौभाग्य है कि आज से 269 बरस पहले छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर गुरु घासीदास ने जन्म लिया था। जिस तरह  रविदास, कबीर दास, नानक देव और गौतम बुद्ध ने अलग-अलग पंथों की स्थापना की। वैसे ही बाबा घासीदास जी ने सतनाम समाज की स्थापना कर हमें सत्य के राह पर चलने का उपदेश दिया और सभी मनुष्य को एक समान बताते हुए साथ मिलजुल कर रहने को कहा था।

पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने बताया कि बाबा घासीदास ने गरीबों की चिंता की बात कही थी उसी पे अमल करते हुए  प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव की अगुआई में गरीबी उन्मूलन के लिए कई योजनाएँ संचालित किया जा रहा है। जिसमें महतारी वंदन योजना, उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान, आयुष्मान योजना के तहत हर गरीब का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है।

 उन्होंने बाबा के अनुयाईयों को गुरु पर्व की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्टी नेता और समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट