धमतरी

पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित
17-Dec-2025 8:32 PM
पीएम आवास हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 दिसंबर।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत नगर पालिका कुरुद के लिए टूू पॉइंट जीरो अन्तर्गत स्वीकृत 53 हितग्राहियों में से 22 लोगों के बैंक खाते में एसएनए स्पर्श के माध्यम से अंतरित की गई है। इससे हितग्राहियों को अपने आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने में मदद मिल सकती है।
ज्ञात हो कि नगर पंचायत कुरुद में पीएम आवास योजना के तहत प्रथम फेस में 1099 लोगों का आवास स्वीकृत हुआ था। जिसमें से 1071 मकान बन कर बस गया। शेष का काम भी प्रगति पर है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत नगर पालिका कुरुद के लिए टूू पॉइंट जीरो में 53 हितग्राहियों को स्वीकृति मिली थी। लेकिन राशि जारी नहीं होने के कारण निर्माण काम रुका हुआ था। इस बात को लेकर विपक्षी पार्षदों ने विरोध कर जल्द राशि जारी करने की मांग उठाई थी।
बुधवार को सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व में शासन द्वारा जारी राशि को निकाय के माध्यम से भुगतान किया जाता रहा है। वर्तमान में शासन के निर्देशानुसार राज्यांश एवं केन्द्रांश को सीधे हितग्राही के खाते में एसएनए स्पर्श के माध्यम से भुगतान प्रारंभ किया गया है, चूंकि भुगतान की प्रक्रिया नई होने के कारण थोड़ा विलंब हुआ है, जो अब निरंतर भुगतान की प्रक्रिया जारी रहेगी।
किस्त की राशि परिवार के खातों में पहुंचते ही उनके चेहरे में खुशियां और संतोष स्पष्ट रूप से देखने को मिली। कई हितग्राहियों का रूका हुआ कार्य पुन: प्रारंभ हो चुका है।


अन्य पोस्ट