धमतरी

कुरूद की सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी 50 हाईटेक कैमरे की नजऱ
15-Dec-2025 4:08 PM
कुरूद की सुरक्षा व्यवस्था में रहेगी  50 हाईटेक कैमरे की नजऱ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 15 दिसंबर। नगर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में कुरूद नगर पालिका द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। प्रथम चरण में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में 50 से अधिक उच्च गुणवत्ता के आईपी कैमरे लगाए गए हैं। नगर के प्रमुख क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। जिससे पुलिस प्रशासन को आपराधिक घटनाओं पर नजऱ रखने में मदद मिल सकती है।

 नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर ने बताया कि अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से 5 लाख रुपये की लागत से बस स्टैंड, कारगिल चौक, तहसील चौक, नया बाजार, पुराना बाजार, पुराना बस स्टैंड, चंडी मंदिर परिसर, केनाल रोड सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं शौचालय भवनों के बाहर कैमरे स्थापित किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर के व्यापारी वर्ग एवं पुलिस प्रशासन द्वारा लंबे समय से नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की जा रही थी। इस बहुप्रतीक्षित मांग को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका की पीआईसी बैठक में निर्णय लेकर प्रथम चरण में यह व्यवस्था लागू की गई।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चन्द्राकर ने नगरवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विधायक अजय चन्द्राकर के मार्गदर्शन में कुरूद नगर लगातार विकास की ओर अग्रसर है। मूलभूत सुविधाओं की श्रृंखला में सीसीटीवी निगरानी एक महत्वपूर्ण कड़ी है। विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने इस पहल को सराहनीय करार देने हुए इसे नगर की सुरक्षा एवं सुव्यवस्था के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। ज्ञात हो कि पूर्व में यहां पदस्थ थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर के समय जनभागीदारी से नगर के प्रमुख मार्गों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया गया था, लेकिन उनके बाद किसी भी पुलिस अधिकारी ने इस में ध्यान नही दिया। जिसके चलते कई जगह की तीसरी नजऱ ठीक से काम नहीं कर रही है। लेकिन नपा अध्यक्ष की इस पहल से वह कमी दूर हो सकती है।


अन्य पोस्ट