धमतरी

शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के सहारे भावी पीढ़ी को तैयार करने में हो हमारा फोकस-चन्द्राकर
08-Dec-2025 8:12 PM
शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट के सहारे भावी पीढ़ी को तैयार करने में हो हमारा फोकस-चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 8 दिसंबर।
भौतिक चीजें तो समय के साथ बदलती रहेगी। सडक़-नाली, बिल्डिंग जैसे काम में फोकस करने के बदले हमें अपने बच्चों को शिक्षा और स्किल डेवलपमेंट (कौशल विकास)के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के बारे में सोचना चाहिए। आने वाले दौर के लिए नई जनरेशन को तैयार करें। विकास का जिम्मा मेरा है। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम मोगरा में ग्रामीण से बातचीत करते हुए कही।
कुरुद जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोगरा में सेन समाज सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि सेन समाज पारम्परिक रूप से सेवा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, लेकिन समय के अनुरूप समाज में बदलाव आया है, अच्छी शिक्षा और क्षमता विकास के लिए क्षेत्र में इसके लिए कुरुद क्षेत्र में कई संस्थान स्थापित किए गए हैं। जहां हम अपने बच्चों को भेज नई चुनौतियों के लायक तैयार कर सकते हैं। आज के दौर में सभी को नौकरी मिलना संभव नहीं है, इसलिए स्किल डेवलपमेंट के सहारे भावी पीढ़ी को तैयार करने में हमारा फोकस होना चाहिए। गांव, समाज और क्षेत्रीय विकास का जिम्मेदारी आप मुझे सौंप दें।
इस अवसर पर सरपंच यमुना साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, शिवदयाल, बीरसिंग, मेवाराम साहू, कोदूराम चन्द्राकर, राजेन्द्र सेन, डोमार ध्रुव, प्रभाकर सेन, गिरधर साहू, चेतनानंद, चम्पूराम, कलिन्द्री, सुखिया बाई, गंगा, देवबती, रोहणी बाई सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट