धमतरी

सीएमओ-अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप, कांग्रेसी पार्षदों का धरना प्रदर्शन
08-Dec-2025 3:40 PM
सीएमओ-अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप, कांग्रेसी पार्षदों का धरना प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 8 दिसंबर। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं अध्यक्ष  पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें अपनी चार सूत्रीय माँगों के समर्थन में कांग्रेसी नेता सत्ता पक्ष पर परिषद के निर्णय को पलट लोकतंत्र से खिलवाड़ करने के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं।

सोमवार को कुरूद नगर पालिका कार्यालय के सामने तंबू तानकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे 9 विपक्षी पार्षदों ने बताया कि सीएमओ और अध्यक्ष की मनमानी इस हद तक बढ़ गई है कि वे अब परिषद के निर्णय का मनमाफिक व्याख्या कर अपने हित में इस्तेमाल कर रहे हैं। हमने पूर्व में इसकी शिकायत कलेक्टर से कर इंसाफ़ की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर लोकतंत्र और नगर हित की रक्षा के लिए सडक़ की लड़ाई लडऩे का रास्ता अख्तियार किया है।

 

धरना प्रदर्शन में बैठे नपा उपाध्यक्ष देवव्रत साहू, नेताप्रतिपक्ष डुमेश साहू, वरिष्ठ पार्षद रजत चंद्राकर, मनीष साहू, मंजू साहू, उर्वशी चंद्राकर, उत्तम साहू, अर्जुन ध्रुव ने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनमानी करते हुए लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रहे हैं। जिसका ताजा उदाहरण परिषद के निर्णय के बिना नगर पालिका कार्यालय को अस्थाई रूप से केनाल रोड स्थित सामुदायिक भवन में स्थानांतरित किया जा रहा है, परिषद के निर्णय के बिना नगर पालिका कार्यालय एवं सामने के दुकानों को तोडक़र व्यावसायिक कांप्लेक्स बनाने की तैयारी का विरोध तथा प्रधानमंत्री आवास के गरीब हितग्राहियों की सालों से लंबित बकाया किस्त की राशि को तत्काल भुगतान करने सहित परिषद बैठक में लिए गए निर्णय में छेड़छाड़ करने वाले दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

नगर हित से जुड़े उपरोक्त सभी मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता एवं दोषियों पर कार्यवाही नहीं की जाती तब तक कांग्रेसी पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रहलाद चन्द्राकर, शारदा साहू, प्रमोद साहू, मनोज अग्रवाल, चन्द्रकांत देवांगन, उमेश साहू, लव चन्द्राकर तुकेश साहू आदि कांग्रेसी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट