धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 1 नवंबर। ग्राम पंचायत मेघा में अटल समरसता भवन सेंहभाठा में विधायक अजय चन्द्राकर के प्रयास से
मण्डी बोर्ड द्वारा स्वीकृत 19 लाख रुपये के टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र साहू ने किया।
गौरव ग्राम पंचायत मेघा के अटल समरसता भवन सेंहभाठा में 19 लाख रुपये की लागत से बनने वाले टीन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन करते हुए मगरलोड जनपद अध्यक्ष विरेन्द्र साहू ने कहा कि अटल समरसता भवन सेंहभाठा में टीन शेड निर्माण से ग्राम में सामाजिक, सांस्कृतिक व जनकल्याणकारी गतिविधियों के लिए एक सशक्त स्थल उपलब्ध होगा। मोदी गारंटी, विष्णु के सुशासन और विधायक अजय चंद्राकर की विकास परक सोच से क्षेत्र में विकास की निरंतरता बनी हुई है। इसके लिए हम क्षेत्रवासियों की ओर से अपने सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति मीना डेमू साहू, सरपंच मनीषा ध्रुव, मण्डल अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत, छत्रपाल साहू, यमुना साहू, योगेश्वर साहू, वेदराम साहू, संतोष साहू, कृष्णा साह, खेमबाई साहू, संगीता यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


