धमतरी

सरदार पटेल की जयंती पर कुरूद में रन फॉर यूनिटी
31-Oct-2025 7:56 PM
सरदार पटेल की जयंती पर कुरूद में रन फॉर यूनिटी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 कुरुद, 31 अक्टूबर। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती अवसर पर पुलिस थाना परिसर कुरूद में रन फ़ार यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होकर मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर ने नगर एवं क्षेत्रवासियों को बधाई दी।

शुक्रवार को कुरूद पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के युवाओं, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, अधिकारी-कर्मचारियों, विद्यार्थियों के द्वारा एकता के संदेश देने के लिए थाना परिसर से कारगिल चौक तक एकता दौड़ लगाया गया। तत्पश्चात थाना परिसर में पौधारोपण किया गया। मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष चन्द्राकर ने कहा कि हम जिस आज़ाद भारत मे सुख, शांति और समृद्धि के साथ जीवन यापन करने आगे बढ़ रहे हैं उसमें सरदार पटेल का अविस्मरणीय योगदान है।

उन्होंने बताया कि सरदार पटेल के जीवनी को जीवंत बनाये रखने के लिए नगर के प्रमुख स्थान पर लौह पुरुष की आदमकद प्रतिमा लगाने की बात कही। एसडीओपी रागिनी मिश्रा ने अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर टीआई. साहू, तहसीलदार दुर्गा साहू, इंजीनियर भोजराज सिन्हा, पार्षद कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, अर्जुन ध्रुव, सुरेश वर्धयानी, भारत साहू, कमलेश रेड्डी, संजु चन्द्राकर, रोशन निर्मलकर, खिल्लू देवांगन, तेजन साहू, बल्लु चन्द्राकर, खेमराज सिन्हा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट