धमतरी

मुख्यमंत्री तीर्थ योजना : कुरूद से 64 श्रद्धालु प्रयागराज रवाना
27-Oct-2025 9:07 PM
मुख्यमंत्री तीर्थ योजना : कुरूद से  64 श्रद्धालु प्रयागराज रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 अक्टूबर।  छत्तीसगढ़ शासन की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत नपा कुरुद , नपं भखारा एवं जनपद क्षेत्र के 64 तीर्थ यात्रियों को प्रयागराज, काशी विश्वनाथ,हनुमान मंदिर दर्शन के लिए रवाना किया गया। भाजपा नेताओं ने तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएँ देते हुए बस को हरी झंडी दिखाई।

सोमवार सुबह जनपद पंचायत कुरुद के सामने लगी बस में नगर पालिका कुरुद, नगर पंचायत भखारा एवं जनपद क्षेत्र के 64 तीर्थ यात्रियों को चाय पानी पीला कर रायपुर के लिए रवाना किया गया। विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने बताया कि तीर्थ यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि आत्मिक शांति और सामाजिक एकता का प्रतीक है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत कुरूद से अशोक, द्रोपती चन्द्राकर, कुलेश्वर, कांती सिन्हा, राजकुंवर साहू, चमारिन बाई, शावेत्री साहू, प्रेमलता शर्मा, रुकमणी धुरुवंशी को धार्मिक पर्यटन की निशुल्क व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

भखारा के हरख जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित तीर्थ यात्रा में इस बार धमतरी जिला से 256 श्रद्धालुओं का चयन लॉटरी सिस्टम से किया गया है। जिसमें भखारा भठेली के अन्नू निर्मलकर, यतिराम साहू, बलदाऊ, रुमूल, इंद्रपाल, माखन, विक्रम साहू, भेशजपुरी गोस्वामी, राधू निषाद शामिल हैं। प्रयागराज, काशी एवं बनारस की यात्रा पर निकले लोगों को नगर पंचायत से चाय नाश्ता करा कर कुरूद भेजा गया।

 इस मौके पर पार्षद छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, दीनानाथ साहू, चोवा ढीढी, शोभा साहू तथा नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसी तरह कुरूद जनपद क्षेत्र के यात्रीयो को मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, महामंत्री थानेश्वर तारक, शक्ति केंद्र प्रभारी टकेश्वर चंद्राकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

भाजपा नेताओं ने बताया कि  मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से 50 वर्ष से अधिक व 70 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को तीर्थ स्थलों की यात्रा कराया जाता है। जिसमें यात्रा एवं खाने पीने की सारी व्यवस्था शासन के होती है। इस अवसर पर डीएस मरकाम, राकेश ध्रुव, झलेश्वर कंवर,दिनेश, रूपराम साहू, प्रभुराम सिन्हा आदि उपस्थित थे।

इस बारे में कांग्रेस समर्थित जनपद सदस्य लिली श्रीवास ने आपत्ति जताते हुए कहा कि तीर्थ यात्रियों के चयन एवं रवानगी प्रक्रिया में में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी एवं इस सरकारी योजना का भाजपाई करण का आरोप लगाया है।


अन्य पोस्ट