धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 26 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन मन की बात का 127 वां एपीसोड सुनने और सुनाने के लिए नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र भाजपा नेताओं ने टीवी लगाकर व्यवस्था की थी। जिसमें सब लोगों ने साथ बैठ कर देश के प्रधानमंत्री से उनकी मन की बात सुनी।
कुरूद नगर के वार्ड क्रमांक 13 में नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति भानु चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर ने वार्ड वासियों के साथ बैठ कर अपने नेता के विचारों का श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने नगरवासियों को मोदी की गारंटी, विष्णु के सुशासन और अजय के विकास रथ की निरंतरता से वाकिफ कराया।
इसी तरह ग्राम पंचायत चर्रा में भी कुरूद मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू की मौजूदगी में मोदी जी की मन की बात सुनने ग्रामीण इक_ा हुए। बाद में भाजपा नेता श्री साहू ने उपस्थित लोगों को कहा कि मन की बात उद्देश्य न केवल सरकार और जनता के बीच दूरी कम करना है, बल्कि सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देना है। 3 अक्टूबर 2014 को ‘मन की बात’ की शुरुआत हुई थी। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल साक्षरता, महिला सशक्तिकरण, खेल और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाती है। इसका उद्देश्य नागरिकों के साथ सीधा और अनौपचारिक संवाद स्थापित करना है।
इसके माध्यम से जागरूकता और प्रेरणा विभिन्न राष्ट्रीय और सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और नागरिकों को सकारात्मक कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है। सामाजिक बदलाव ‘स्वच्छ भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे जन आंदोलनों को बढ़ावा देना और समाज में सकारात्मक बदलाव लाना है।
इस मौके पर तोरण साहू राजेश साहू देवानंद साहू राकेश साहू गेंदराम पारधि आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।


