धमतरी

कुरुद में 44, भखारा में 16 पटाखा कारोबारियों को लॉटरी से दुकान आवंटित
17-Oct-2025 2:58 PM
कुरुद में 44, भखारा में 16 पटाखा कारोबारियों को लॉटरी से दुकान आवंटित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 अक्टूबर। नगर पंचायत भखारा में दीपावली में पटाखा बाजार के लिए दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम के माध्यम से किया गया। इस बार यहां सजे संवरे रामलीला मैदान में 16 दुकानदार ग्रीन पटाखे बेचेंंगे। इसी तरह कुरूद के पुराने मंडी शेड में 44 लोगों को पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है।

गुरुवार को नगर पंचायत भखारा में सीएमओ संतोष विश्वकर्मा, अध्यक्ष ज्योति हरख जैन एवं पार्षदों की उपस्थिति में पटाखा विक्रेताओं के सामने पारदर्शी प्रक्रिया अपनाते हुए लॉटरी निकालकर दुकानें आवंटित की गई, जिसमें सभी को अलग-अलग नंबर आबंटित किया गया। नपं अध्यक्ष श्रीमती जैन, सीएमओ विश्वकर्मा ने बताया कि इस बार रामलीला मैदान को सीसीटीवी एवं हाईमास्ट लाईट से लैस किया गया है। जहाँ दुकानदार एवं ग्राहक निश्चित होकर लेनदेन कर सकते हैं। उन्होंने सभी दुकानदारों से सुरक्षित व नियमों के अनुरूप पटाखा बिक्री करने की अपील की। साथ ही नगर पंचायत प्रशासन ने सुरक्षा और अग्नि नियंत्रण के उचित इंतज़ाम करने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष विष्णु साहू,पार्षद अविनाश गौर, छबिलाल निर्मलकर, हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल,भूपेंद्र यादव, मेघनाथ साहू सहित पटाखा वेंडर्स मौजूद थे। इसी तरह कुरूद नगर पालिका में भी पटाखा विक्रय के लिए लाटरी सिस्टम से दुकान आबंटित की गई।

सीएमओ महेन्द्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों की मौजूदगी में लॉटरी सिस्टम से 44 लोगों को पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है। आम राय से तय किया जाएगी। जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सुरक्षा का भंडारण एवं विक्रय खतरनाक हो सकता है। लेकिन स्थानीय प्रशासन ने खुले क्षेत्र में पटाखा दुकानें लगवाने की जगह बस्ती के बीच बंद एरिया में विस्फोटक सामग्री बेचने की अनुमति दी है।

 


अन्य पोस्ट