धमतरी

कुरूद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का आयोजन
16-Oct-2025 4:30 PM
कुरूद में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरूद, 16 अक्टूबर। जीएसटी रिफार्म के प्रावधानों और आत्मनिर्भर भारत अभियान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी कुरूद विधानसभा के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान एवं जीएसटी छूट संपर्क अभियान का आयोजन किया गया।

 

बुधवार को आयोजित कार्यक्रम को कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नागरिकों को बताया कि भाजपा संगठन जनसंपर्क के माध्यम से जीएसटी छूट योजनाओं की जानकारी व्यापारियों और उद्यमियों तक पहुँचा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। मुख्य वक्ता के रूप में राजिम विधानसभा के विधायक रोहित साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने व्यापारियों, छोटे उद्योगों और युवाओं से स्वावलंबन की भावना के साथ देश निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर,नपंध्यक्ष ज्योति जैन, जिपं  उपाध्यक्ष गौकरण साहू, सिन्धु बैस आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट