धमतरी

आरएसएस के पथ संचलन में शामिल हुए विधायक चन्द्राकर
13-Oct-2025 3:14 PM
आरएसएस के पथ संचलन में शामिल हुए विधायक चन्द्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 13 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं विजयादशमी पर्व मनाने कुरुद मंडल में पथ संचलन किया गया। जिसमें विधायक अजय चन्द्राकर सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने पारम्परिक परिधान एवं हाथ में लाठी लिये शामिल हुए। नगर पालिका एवं विभिन्न संघ संगठनों द्वारा पथ संचलन का जगह जगह फूल बरसा कर स्वागत किया गया।

अपनी स्थापना का शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पूरे देश में विविध आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गाँव से लेकर शहर तक पथ संचालन एवं विचार गोष्ठी आदि कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को कुरुद के विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में शस्त्र पूजन के बाद स्वयंसेवको ने पथ संचलन किया। जिसमें फुल ड्रेसअप के साथ विधायक अजय चंद्राकर को भी पथ संचलन करते देख लोगों ने कौतूहल महसूस किया।

नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए स्वयंसेवक जब पुराना बाजार पहुंचे तो नपा अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, पार्षद दल एवं गणमान्यजनों ने फूल बरसा कर स्वागत किया।

इसी तरह कई अन्य स्थानों पर भी देशभक्ति गीतों की धुन पर एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रतीक बन आगे बढ़ते स्वयंसेवकों पर नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर अपनी आस्था दिखाई। कार्यक्रम स्थल पर भारत माता की स्तुति के बाद मुख्य वक्ता प्रान्त महाविद्यालयीन कार्य प्रमुख शांतिस्वरूप दुबे ने संघ की 100 वर्ष की तपस्या और डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार के जीवनवृत्त का प्रेरक उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि यह शताब्दी यात्रा छह सरसंघचालकों की साधना का फल है।हेडगेवार की नींव, गुरुजी का विस्तार, देवरस की सेवा, रज्जू भैया का विदेश विस्तार, सुदर्शन का स्वदेशी आग्रह और भागवत का समरसता संदेश इसकी धुरी हैं। उन्होंने इस यात्रा को संगठन शक्ति, आत्मगौरव और समरसता का उत्सव कहा।

           मुख्य अतिथि शिक्षाविद कुलेश्वर सिन्हा ने कहा कि आरएसएस वह संगठन है जिसने तूफानों में भी दीपक जलाए रखे। उन्होंने संघ को समरसता और एकता का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम में नगर संघ चालक केशव चंद्राकर, शारिरिक प्रमुख जितेंद्र चंद्राकर, धनेश्वर निर्मलकर, पोषण साहू, रोशन ध्रुव, भूषण, वैभव शुक्ला, दीपांशु ध्रुव, निरंजन सिन्हा, मालकराम साहू, तिलोक जैन, हरिशंकर सोनवानी, गौतम, दुर्गाशंकर, धर्मेंद्र साहू, राहुल जैन, शशांक कृदत, नेमीचंद बैस, डुगेश साहू, पेमेंद्र, फलेश, लोकेश्वर सिन्हा आदि स्वयंसेवकगण सम्मिलित हुए। इस अवसर पर ज्योति चन्द्राकर, मोहन अग्रवाल, खिलेन्द्र चन्द्राकर, भोजराज, भानु, नंदू, कमलेश, शेखर, सत्यम चन्द्राकर कृष्णकांत, किशोर, पार्षद महेन्द्र गायकवाड़, कविता चन्द्राकर, राजकुमारी ध्रुव, गोरख देवांगन, लक्ष्मी रेड्डी, संतोष बैस, सुरज, खिल्लू देवांगन, खेमराज सिन्हा, दीपक, मोंटू अग्रवाल, राजेश, प्रकाश चैनवानी, भूमिका सिन्हा, पद्मा ठाकुर, विधा देवांगन, अनुराधा साहु, विधा शर्मा, कमिथला साहू आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट