धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 26 सितंबर। प्राथमिक कृषि साख समिति खिसोरा सोसायटी में वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें सोसायटी के आय-व्यय की जानकारी दी गई। इस वित्तीय वर्ष में 37 लाख की आमदनी हुई, खिसोरा सोसायटी में अभी 1 करोड़ 15 लाख रुपए की फिक्स डिपॉजिट जमा है।
मगरलोड ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख समिति खिसोरा सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में सभापति जगेश्वर साहू, प्राधिकृत अधिकारी राजेश साहू, पूर्व मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू, कार्तिक साहू, भुषण यादव, काशीराम साहू, भाऊराम, इन्दल, मंथींर साहू, यादराम, हरिशंकर, लोमस साहू, व्यवस्थापक भूलेश्वर साहू, राजेश सोनी, गोविंदा साहू, जागेश्वर, नरेश बघेल, रामप्रसाद, तेजेंद्र, संतोष नागरची सहित ग्रामीण एवं किसान भाई उपस्थित थे।
प्राधिकृत अधिकारी एवं व्यवस्थापक ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष की आदमनी को मिलाकर 1करोड़ 50 लाख रुपए की आय प्राप्त हुई है।
मजबूत नेतृत्वकर्ता और किसान भाईयों के लेने देने के बदौलत सोसायटी का विकास हुआ है। अतिथियों ने भी खिसोरा सोसायटी के वित्तीय प्रबंधन, संरक्षण और विकास की प्रशंसा किया। इसके लिए किसान बंधु एवं सोसायटी कर्मचारियों का भी योगदान है।


