धमतरी

निगम के कर्मचारी चरणबद्ध करेंगे आंदोलन
16-Jul-2024 3:44 PM
निगम के कर्मचारी चरणबद्ध करेंगे आंदोलन

18-19 को काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 16 जुलाई। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। 15 जुलाई को दोपहर 1 बजे कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला प्रशासन को 3 मांगों का ज्ञापन सौंपा है। विरोध के रूप में आगामी 18 व 19 जुलाई को काली पट्टी बांधकर कर्मचारी काम करेंगे। दूसरे चरण में 22 जुलाई को एक दिवसीय कमलबंद हड़ताल करेंगे। इसके बाद भी उनकी मांगों पर किसी तरह की पहल नहीं होने पर 29 जुलाई को एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन करेंगे।

नगर निगम में रेगुलर 210 कर्मचारी हैं। इसके अलावा 154 प्लेसमेंट कर्मचारी हैं, जो अनिवार्य सेवा को छोडक़र आंदोलन करेंगे। नगरीय निकाय कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टर-एसपी को ज्ञापन सौंपकर अल्टीमेटम दे दिया है। कहना है कि शहर में पानी, बिजली, सफाई समेत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में हरसंभव सेवा देने के बाद भी उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता। कर्मचारी बाजार उधार लेकर गुजर बसर करने विवश हैं।

कर्मचारियों को 2 महीने से नहीं मिला वेतन

छग स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद शेर खान ने कहा कि धमतरी समेत प्रदेशभर में नगरीय निकायों में हमेशा वेतन समस्या बनी रहती है।

आज की स्थिति में कई नगरीय निकायों में एक से 4 महीने का वेतन भुगतान लंबित है। धमतरी के कर्मचारियों को 2 महीने से वेतन नहीं मिला है। कर्मचारी आर्थिक समस्याओं से परेशान हैं। निकाय अध्यक्ष तरूण गजेन्द्र, उपाध्यक्ष नमिता नागवंशी, कामता नागेन्द्र ने कहा कि प्रांतीय आह्वान पर धमतरी में भी 3 मांगों को लेकर नगर निगम के कर्मचारी चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

कलेक्टोरेट पहुंचने वालों में सचिव मंगलू निर्मलकर,सहसचिव नरेंद्र साहू,लोमश देवांगन, धर्मेश शिंदे, चैतन्य सिंह चंदेल, पंचराम सिन्हा, इसहाक खान, हेमंत यादव, जर्नादन गौतम, सत्यम मूर्ति नाडेम, होरीलाल आदि शामिल थे।


अन्य पोस्ट