धमतरी

धरती को रहने लायक बनाएं रखना हैं तो पेड़ लगाना जरूरी- चंद्राकर
08-Jul-2024 1:59 PM
धरती को रहने लायक बनाएं रखना हैं तो पेड़ लगाना जरूरी- चंद्राकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 8 जुलाई। पृथ्वी व प्रकति की सेहत सुधारने का एकमात्र विकल्प है वृक्षारोपण, हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर उसके पेड बनने तक देखभाल करे तो इस वैश्विक समस्या से निजात पाया जा सकता है। ऐसे ही प्रयासों से हम इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने अपनी मां तिजिया बाई चन्द्राकर के नाम पर कदम का पेड़ लगाकर कहीं।                             

रविवार को अजय फाउंडेशन परिसर में पीएम मोदी के आव्हान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने संगी साथी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अपनी मां के नाम का पौधा लगाकर प्रर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

उन्होंने बताया मैंने अपने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में ही दो दशक पहले विधायक निधि से रोड़ साईड वृक्षारोपण कराया था। जो अब बड़े वृक्षों में तब्दील हो गए हैं। लगातार कुरुद विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कराया गया है। जिसके चलते आज रोड साईड हरियाली नजर आ रही है। यही वजह है कि कुरुद का तापमान अन्य शहरों की तुलना हमेशा दो डिग्री कम ही रहता है। उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि यह सब अंधाधुंध पेड़ों की कटाई का नतीजा है। जहां पहले जमीन से 50 फीट में पानी निकल जाता था, आज 500 फीट गहराई में भी मुश्किल हो रहा है।

श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि आप इसे मोदी जी का आह्वान मान राजनीतिक रूप ना दें, बल्कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने हर व्यक्ति को राजनीति से परे पौधरोपण करना चाहिए। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में नगर व क्षेत्रवासी इस मुहिम से जुडक़र धरती को रहने लायक बनाएं रखने में अपना योगदान सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर मालकराम साहू, रविकांत चंद्राकर, कुलेश्वर चंद्राकर, अनिल चंद्राकर, सुनील अग्रवाल, योगेश चंद्राकर, सुरेश महावर, मोहन अग्रवाल प्रसना नायडू, मनीष अग्रवाल, इमरान बेग, सत्यप्रकाश सिन्हा, जितेंद्र अग्रवाल, राजेश पवार, भूपेंद्र चंद्राकर, जितेंद्र चंद्राकर, गौकरण साहू, रामस्वरूप साहू, योगेंद्र सिन्हा, थानेश्वर-संतोषी तारक,  विक्रम बंजारे, गुड्डू साहू आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट