दन्तेवाड़ा

मास्क न पहनने वाले 80 पर जुर्माना
19-Mar-2021 8:41 PM
 मास्क न पहनने वाले 80 पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 19 मार्च। एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन नगर में इसे लेकर सजगता कम ही है। अभी भी लोग बिना मास्क पहने घूम रहे है। जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के आदेश के बाद नगर पालिका के द्वारा शुक्रवार को करीब 80 लोगों पर मास्क ना पहनने पर कार्रवाई की गई।

मुख्य मार्ग एनएमडीसी प्रवेश द्वार पर पालिका के अधिकरी व कर्मचारियों एवं पुलिस जवान द्वारा बिना मास्क पहने लोगों को इस कोरोना संक्रमण के दौर में मास्क पहनने की सलाह व समझाइश देने के साथ-साथ मास्क भी दिया। वहीं कुल 80 लोगों से 9250 रुपये का जुर्माना वसूला गया।  इस दौरान नगर पालिका उपअभियंता प्रवीण साहू, हेमंत मण्डावी, विश्वजीत राय, गणपत,  कर्मचारी हुलसी प्रधान, अनिशा निहालनी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट