दन्तेवाड़ा

शिवालयों में भक्तों का तांता, हर-हर महादेव की गूंज
12-Mar-2021 9:46 AM
 शिवालयों में भक्तों का तांता, हर-हर महादेव की गूंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 11 मार्च। लौह नगरी बचेली में महाशिवरात्रि धूमधाम के साथ मनाया गया। ओम नम: शिवाय व हर-हर महादेव की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सुबह से शाम तक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने उपवास रखकर मंदिर पहुॅचकर जल, घी, दूध से अभिषेक किया।

पुराना मार्केट मुख्य मार्ग में स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की लंबी लाईन लगी रही। इसके अलावा गायत्री सत्संग भवन, समपेलक्स नाला बंगाली कैम्प नं. 2 के पास भोले नाथ का मंदिर में हवन और पूजा की गई। आरईएस कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में शिव मंदिर में भी भक्त पूजा करने पहुंचे।

रेल्वे कॉलोनी स्थित लिंगेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। यह मंदिर अपनी वास्तु संरचना के लिए प्रसिद्ध है। समुद्र तट से 450 मीटर ऊंचाई पर यह मंदिर स्थित है। मंदिर के प्रांगण में पूरब में गणपति, पश्चिम में लिगेंश्वर, उत्तर में ब्रम्हा तथा दक्षिण में दक्षिणा मूर्ति विराजमान है।  

मंदिर में गणपति पूजा, मनोनमति अंबिका माता का पंचनाम अभिषेक लघु कुमकुम और पूर्णाहूति दी गई। रात्रि 12 बजे रूद्राभिषेक। मंदिर समिति की ओर से भक्तों के लिए प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर में आर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस जवान तैनात किये गये थे। स्कूल के स्काउट एडं गाइड, एनसीसी के छात्र-छात्राएं मंदिर की सुरक्षा व्यस्था में लगे थे। बैलाडीला पहाड़ी में स्थित आकाशनगर स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ किया गया।  
 


अन्य पोस्ट