दन्तेवाड़ा
जिला बैडमिंटन संघ के सचिव बने बबलू सिद्दकी
26-Feb-2021 6:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 26 फरवरी। बचेली के बीआरसी क्लब में हुई बैडमिंटन संघ की बैठक में सर्वसम्मति से बबलू सिद्दकी को जिला बैडमिंटन संघ का सचिव चुना गया। इस पर बबलू ने कहा कि बैडमिंटन खेल को दंतेवाड़ा जिला में एक नई पहचान देने के पहल की जायेगी तथा प्रतिभावान बच्चों को खेलने हेतु प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
ज्ञात हो कि बबलू सिद्दकी स्वयं बैडमिंटन के अच्छे खिलाड़ी है और हमेशा विभिन्ना खेलों को बढ़ावा देने प्रयासरत रहते हंै। बैडमिंटन संघ के सचिव बनने पर सभी खिलाडिय़ों में हर्ष व्याप्त है। अब खिलाडिय़ों द्वारा यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही जिले में बैडमिंटन का बड़ी प्रतियेागिता देखने को मिल सकता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे