दन्तेवाड़ा
रोजगार मेला 24 को
17-Feb-2021 9:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 17 फरवरी। संकल्प योजना के तहत जिले में 24 फरवरी को जिला रोजगार अधिकारी दन्तेवाड़ा एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण दन्तेवाड़ा के समन्वित प्रयास से विकासखण्ड गीदम में रोजगार मेला आयोजित किया जाना है। जिसके तहत दन्तेवाड़ा जिले के समस्त निजी संस्थानों/फर्मो/कम्पनी/हॉटल दुकान/गैरेज/शोरूम आदि से आग्रह किया गया है कि यदि वे कर्मचारियों की भर्ती करना चाहते है तो वे नियोक्ता के रूप में सादर आमंत्रित हैं एवं अपनी मांग पर 23 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त मेला में नियोजकों को एक प्लेटफार्म दिया जाएगा, जहां पर नियोजक अपने लिए योग्य-अनुभवी आवेदकों का चुनाव स्वतंत्र रूप से कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे