दन्तेवाड़ा

गायत्री मंदिर में सरस्वती पूजन-हवन, भंडारा
17-Feb-2021 9:11 PM
गायत्री मंदिर में सरस्वती पूजन-हवन, भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 17 फरवरी। गायत्री सत्संग भवन बचेली में मंगलवार को बसंत पंचमी पर्व एवं होम्योपैथी धर्मार्थ दवाखाना का 31वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। भंडारा का भी आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि एनएमडीसी बचेली परियोजना के विद्युत विभाग के महाप्रबंधक संजय बासु ने सरस्वती पूजन में सम्मिलित होकर हवन में आहुति डाली।

 गायत्री सत्संग मंदिर परिसर में सुबह मां गायत्री एवं सरस्वती का आह्वान, पूजन, संस्कार एवं कुंडीय यज्ञ, पूर्णाहुति दी गई। शाम को बच्चों के लिए लेखन एवं पाठ का आयोजन किया गया। संगीत, दीप, यज्ञ आयोजित हुए।

   मुख्य अतिथि ने लोगों को बसंत पंचमी पर्व की बधाई दी तथा बच्चों, होम्योपैथी  के मुख्य चिकित्सक एसके सेन एवं महिला चिकित्सक सुधा बेलचंदन एवं दवाखाना में नि:शुल्क सेवाएं देने वालों को पुरस्कार देकर सम्मान किया गया। अतिथि ने दवाखाना का निरीक्षण किया गया। अध्यक्ष सुनील बेलनचंदन, व्यवस्थापक केएल वर्मा, मंदिर परिचारक देवेन्द्र साव, विशेष कार्यकर्ता केएल नेताम ने पूजन में अहम योगदान दिया।


अन्य पोस्ट