दन्तेवाड़ा

तेलंगाना से दो नक्सली लीडर गिरफ्तार, दंतेवाड़ा पुलिस को मिली कामयाबी
17-Feb-2021 5:17 PM
तेलंगाना से दो नक्सली लीडर गिरफ्तार, दंतेवाड़ा पुलिस को मिली कामयाबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,17 फरवरी।
दंतेवाड़ा पुलिस को नक्सली उन्मूलन अभियान में मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली। जिला आरक्षी बल के दल नें तेलंगाना के पेनईगुड़ा से दो नक्सली लीडरों को हिरासत में लिया। 

पुलिस अधीक्षक डॉ.अभिषेक पल्लव ऩे मीडिया को बताया कि पुलिस को सटीक सूचना मिली थी कि दो नक्सली लीडर तेलंगाना में घूम रहे हैं। इसके आधार पर जिला आरक्षी बल के सदस्यों को रवाना किया गया। पुलिस के सघन नेटवर्क की सहायता से तेलंगाना के कोत्तागुडम थाना इलाके से दो नक्सलियों को हिरासत में लिया गया।

इनकी शिनाख्त प्लाटून-26 के डिप्टी कमांडर गुड्डी  माड़वी,उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई।जोगा कटेकल्याण के माडग़ादम का निवासी है। पूर्व विधायक भीमा मंडावी की हत्या में गुड्डी की भूमिका थी। राज्य शासन द्वारा उक्त लीडर की गिरफ्तारी पर पर 8 लाख का पुरस्कार घोषित किया गया था। वहीं एक अन्य नक्सली की पहचान पेले जोगा माड़वी, उम्र 26वर्ष के रूप में हुई। 

उक्त नक्सली कटेकल्याण एरिया जनताना सरकार के सचिव पद पर कार्यरत था।इसकी विभिन्न अपराधों में भागीदारी की थी। राज्य शासन द्वारा इसकी गिरफ्तारी पर 5लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।
 


अन्य पोस्ट