दन्तेवाड़ा
14 नक्सलियों का समर्पण
07-Jan-2021 8:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जनवरी। दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आइए से प्रभावित होकर नक्सली गढ़ गोमिया पाल इलाके के 14 नक्सलियों ने गुरुवार को पुलिस अफसरों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है इनमें दो इनामी नक्सली लीडर भी शामिल है पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि गुमियापाल इलाके का डी ए के एम एस अध्यक्ष बामन मिडियामी, उम्र 35वर्ष निवासी ग्राम गुमियापाल ने आत्मसमर्पण किया है। इसी कड़ी में राजू मिडियामी, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम गुमियापाल भी आत्मसमर्पण किया है।
उक्त नक्सली मिलिशिया कमांडर के रूप में क्षेत्र में नक्सली संगठन को मजबूती प्रदान कर रहा था। उक्त दोनों नक्सलियों पर राज्य शासन द्वारा 1लाख रूपये प्रत्येक पर पुरस्कार घोषित किया गया था। इसी कड़ी में एक दर्जन नक्सलियों ने भी आत्मसमर्पण किया है
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे