दन्तेवाड़ा

जमीन विवाद, हत्या, बंदी
06-Jan-2021 6:00 PM
जमीन विवाद,  हत्या, बंदी

दंतेवाड़ा, 6 जनवरी। जिले के कुआकोंडा थाना अंतर्गत पखनाचुआ में रविवार को जमीन विवाद पर  हत्या की गई। पुलिस ने हत्यारे को सोमवार को कटेकल्याण से हिरासत में ले लिया। 
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के मार्गदर्शन में पुलिस ने सफलता हासिल की। कुआकोंडा थाना अंतर्गत  पखनाचुआ गांव निवासी भूतपूर्व पोस्टमैन  श्यामलाल ठाकुर खेत में मृत अवस्था में मिला। पुलिस द्वारा घटना के दिन से गांव का ही नंदलाल करटाम को नदारद पाया गया।  इसके आधार पर पुलिस ने संदेही की तलाश की सोमवार को नंदलाल को कटेकल्याण कि कुचेपाल गांव से अभिरक्षा में लाया गया। आरोपी द्वारा मृतक की जमीन विवाद में हत्या की स्वीकारोक्ति की गई। आरोपी द्वारा हत्या में प्रयुक्त फावड़े को पुलिस ने बरामद कर लिया।

 


अन्य पोस्ट