दन्तेवाड़ा
आदिवासी महासभा को जरूरत की सामाग्री वितरित
03-Jan-2021 9:39 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
किरंदुल, 3 जनवरी। लौह नगरी किरंदुल स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी के सौजन्य से दंतेवाड़ा जिला आदिवासी महासभा कमेटी को जरूरत की सामाग्रियों में बर्तन और तम्बू की सामाग्री वितरण किया । आदिवासी महासभा के सदस्यों ने ए.एम.एन.एस इंडिया कंपनी के सभी विभागीय अधिकारियों को सामग्री प्रदान करने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर आदिवासी महासभा के सदस्य सुदरू कुंजाम, ए.एम.एन. एस कंपनी से डॉ. तेज प्रकाश महाप्रबंधक सीएसआर विभाग, ए.एम.एन.एस, ष्ठ सतीश उपमहाप्रबंधक ए एम एन एस लिमिटेड मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे