दन्तेवाड़ा
लावारिस मिली बच्ची को पुलिस ने मां से मिलाया
02-Jan-2021 7:17 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 2 जनवरी। दंतेवाड़ा की व्यवसायिक नगरी गीदम में गुरुवार को पुलिस के विशेष प्रयास से दुधमुंही बच्चे अपनी मां से मिल गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि गीदम बस स्टैंड में महिला आरक्षक शहजादी हुसैन को करीब डेढ़ वर्ष की बच्ची मिली। उक्त बच्ची के साथ अभिभावक नहीं थे। इसके उपरांत महिला आरक्षक ने बस स्टैंड में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। इसमें बच्चे के अभिभावक की जानकारी मिली। गीदम थाना प्रभारी गोविंद यादव के प्रयास से उक्त बस से बच्ची की मां को खोज निकाला गया।
इस तरह से पुलिस की तत्परता पूर्वक कार्रवाई से नन्ही बच्ची को उसकी मां फिर से मिल गई।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक सुभाष पवार, प्रधान आरक्षक राजकुमार और साथी अमले का सराहनीय योगदान रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे