दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल द्वारा विविध सामाग्री वितरित
31-Dec-2020 8:29 PM
  एनएमडीसी किरंदुल द्वारा विविध सामाग्री वितरित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली/किरंदुल, 31 दिसंबर। एनएमडीसी लिमिटेड किरंदुल परियोजना द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम पंचायत समलवार एवं चोलनार में 31 दिसंबर को विविध सामग्री प्रदाय किया गया।

परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन, सीएसार विभाग के उपमहाप्रबंधक धर्मेन्द्र आचार्य, वरिष्ठ प्रबंधक जितेन्द्र कुमार के द्वारा ग्रामीणों को बैठक, खेलकूद, वार्षिक सम्मेलन एवं पंडुम विवाह के आवश्यक विविध सामाग्री प्रदान किया गया। 

 दोनों ही ग्राम पंचायतों के द्वारा अपने पंचायत क्षेत्र में सामाजिक कार्यक्रम, खेलकूद बैठक के लिए टेबल, कुर्सी, अलमीरा, माईक सेट, टेंट की मंाग की गई थी, जिसके बाद एनएमडीसी ने उन्हें प्रदाय किया। इस दौरान ग्राम समलवार के संरपंच सुखराम कुंजाम, सचिव दयालु नायक, जनपद सदस्य जोगाराम कुंजाम, चोलनार के सरपंच भीमाराम मंडावी, सचिव हेम सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

 गौरतलब है कि इस्पात मंत्रालय के अधीन कार्यरत देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी जो की बैलाडिला क्ष्ेात्र में लौह अयस्क खनन करती है। पिछले कई वर्षों से एनएमडीसी परिक्षेत्रीय विकास में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। सीएसआर मद से अपने आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में समय-समय पर विकास कार्य कर रही है। 


अन्य पोस्ट