दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 14 जनवरी। माँ दंतेश्वरी महिला संकुल संगठन, बालूद के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के परिवारों की शिक्षित बेटियों में से 8 का चयन गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार हेतु किया गया है। चयनित बेटियों को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बेंगलूरु स्थित मोबाइल निर्माण इकाई में असेंबली ऑपरेटर पद पर नियुक्ति दी गई है। प्रशिक्षण के साथ उन्हें 19 हजार 8 सौ रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।
इस रोजगार हेतु सभी चयनित बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई है। संकुल संगठन द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं समन्वय में निरंतर सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर सीईओ, जयंत नाहटा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंनें बेटियों की हौसला अफजाई की।
उन्होंने जानकारी में बताया कि आगामी समय में जिले की और अधिक बालिकाओं को बड़े संस्थानों एवं कंपनियों से जोड़ा जाएगा। इस अभियान में बिहान मिशन के डीपीएस नितेश देवांगन, प्रदान संस्था के जयदेव हलदार एवं बालूद संकुल संगठन की दीदियों की सराहनीय भूमिका थी।


