दन्तेवाड़ा

लोहड़ी पर अग्नि परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना
14-Jan-2026 10:20 PM
लोहड़ी पर अग्नि परिक्रमा कर सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 14 जनवरी। खुशहाली, समृद्धि और उल्लास का प्रतीक पर्व लोहड़ी मंगलवार, 13 जनवरी, मंगलवार को नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा, बचेली में विशेष आयोजन किए गए।

लोहड़ी पर्व पर श्रद्धालुओं ने पवित्र अग्नि के चारों ओर परिक्रमा करते हुए खुशी के गीत गाए और अग्नि में तिल, गुड़, गजक, मूंगफली, रेवड़ी अर्पित कर सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं को तिल, मूंगफली, लाई, रेवड़ी एवं मक्का से बना प्रसाद वितरित किया गया।

इससे पूर्व गुरुद्वारा साहिब में गुरुवाणी पाठ और शबद कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने उत्साहपूर्वक पर्व में भाग लिया।

गौरतलब है कि लोहड़ी पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व, पौष माह की अंतिम रात्रि को मनाया जाता है। यह पर्व विशेष रूप से उत्तर भारत, खासकर पंजाबियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

इस आयोजन में सिख समाज के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोग भी बढ़-चढक़र शामिल हुए, जो सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश देता है। लोहड़ी के अगले दिन माघ माह की संक्रांति को मकर संक्रांति के रूप में मनाया जाता है।


अन्य पोस्ट