दन्तेवाड़ा

एसआईआर: घर-घर सर्वे कर लिया जायजा
20-Nov-2025 9:51 PM
एसआईआर: घर-घर सर्वे कर लिया जायजा

दंतेवाड़ा, 20 नवंबर। दंतेवाड़ा में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत जारी सर्वे कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायजा अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा द्वारा गुरुवार को लिया गया।  इस दौरान अधिकारियों ने घर-घर सर्वे की वास्तविक स्थिति, भरे जा रहे प्रपत्रों की शुद्धता, मतदाता सूची से संबंधित तथ्यों के सत्यापन तथा फील्ड टीमों की कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने सर्वे स्टाफ को निर्देशित किया कि सभी पात्र मतदाताओं का सही-सटीक विवरण दर्ज किया जाए तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। अधिकारियों ने सर्वे टीमों को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया जिले में पारदर्शिता, सटीकता और निष्पक्ष निर्वाचन व्यवस्था सुनिश्चित करने का महत्वपूर्ण आधार है। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट