दन्तेवाड़ा

मदकामिरास में स्वास्थ्य शिविर, 130 ग्रामीणों ने कराई जांच
20-Nov-2025 7:34 PM
मदकामिरास में स्वास्थ्य शिविर, 130 ग्रामीणों ने कराई जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 20 नवम्बर। एम/एनएस इंडिया की अपने सामाजिक दायित्व  के अंतर्गत शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों मोर्चों पर गाँवों में उम्मीद की नई किरण जगाने वाली दो महत्वपूर्ण पहलें आयोजित की गईं। मदकामिरास ग्राम पंचायत में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में ग्रामीणों और स्कूल के बच्चों सहित कुल 130 लाभार्थियों ने अपनी जाँच कराई।

गाँव के बुजुर्ग हों या छोटे बच्चे-हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर आश्वस्त महसूस कर रहे थे। रक्तचाप, शुगर और मलेरिया की जांच के साथ मरीजों को नि:शुल्क दवाइयाँ प्रदान की गईं। ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि दूर जाने की जरूरत न पडऩे और समय पर इलाज मिलने से उन्हें बड़ी राहत मिली है।

इसी दिन एम/एनएस इंडिया द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त कदम उठाते हुए ज्ञान ज्योति टॉपर अवार्ड के तहत 12 मिडिल स्कूलों के 44 मेधावी छात्रों को साइकिलें भेंट की गईं। यह कार्यक्रम गायत्री आश्रम, चोलनार ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में ब्लॉक पंचायत के सदस्य, त्ररू–्ररू/हृस् ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड, प्रोजेक्ट हेड ्ररू/हृस् ढ्ढठ्ठस्रद्बड्ड किरंदुल, क्चश्वह्र, ्रक्चश्वह्र कुआकोंडा, शिक्षक, छात्र और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट