दन्तेवाड़ा

ट्रेन से हताहत होने वाले बालकों की शिनाख्त
28-Aug-2025 10:34 PM
ट्रेन से हताहत होने वाले बालकों की शिनाख्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 28 अगस्त। दंतेवाड़ा जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ट्रेन की पटरी में खेल रहे दो बालकों की मौत हो गई थी।

ट्रेन से कट कर बालकों की जीवन लीला समाप्त हुई। उक्त बालकों की पहचान की गई।

मृतक बालकों में विकेश मंडावी, पिता दशरू मंडावी, उम्र 13 वर्ष और दिनेश मंडावी, पिता लक्ष्मण मंडावी, उम्र 12 वर्ष शामिल है। दोनों ही दिवंगत बालक ग्राम डुमाम के निवासी हैं।

पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया। मृतकों के पोस्टमार्टम उपरांत शवों को परिजनों को सौंप  दिया गया।


अन्य पोस्ट