दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा/जगदलपुर, 9 जुलाई। दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में युवती को शादी का प्रलोभन देकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अर्जुन पटेल ने बताया कि 8 जुलाई को पीडि़ता ने थाने आकर बताया कि उसके साथ आरोपी जयमन नाग निवासी कटेकल्याण एवं पीडि़ता दोनों वर्ष 2023 में कटेकल्याण में संचालित होने वाले डैनेक्स में एक साथ सिलाई मशीन का काम करते थे, उसी समय आरोपी जयमन द्वारा पीडि़ता का फोन नंबर लेकर बाते करने लगा, बाते करने के दौरान जयमन ने युवती से शादी करने की बात कहते हुए 5 फरवरी 2023 को अपने घर मझारपारा ले जाकर रेप किया, उसके बाद 12 जुलाई 2023 को मधुबन लॉज दंतेवाड़ा बुलाकर जबरदस्ती रेप किया और भाग गया, पीडि़ता द्वारा जयमन से शादी करने की बात कहने पर आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना कटेकल्याण में मामला दर्ज कर आरोपी जयमन नाग को 9 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय दन्तेवाड़ा में पेश किया गया।


