दन्तेवाड़ा
एक लाख सहित दो आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 7 जुलाई। दंतेवाड़ा में साइबर ठगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस जांच दल ने महाराष्ट्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 1 लाख रुपए बरामद किए।
पुलिस अफसर ने बताया कि किरन्दुल निवासी एनएमडीसी कर्मचारी को 30 मई के शाम प्रार्थी के मोबाईल नंबर में व्हाटसप काल कर एक व्यक्ति ने बताया कि मुंबई में आपके नाम से एक बैंक अकाउंट खुला हुआ है, जिसमें अवैध रूप से लेनदेन किया गया है, मुंबई में प्रार्थी के खिलाफ मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज कर एफआईआर किया गया है। आरोपी द्वारा अपने एक अन्य साथी को व्हाटसप में कनेक्ट कर प्रार्थी को इस मामले में सेटलमेंट करने के लिए 28 लाख रूपये का ट्रांसफर करने को कहा गया। प्रार्थी आरोपी की बातों से आकर डर के चलते आरोपी के खाते में 28 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिया।
प्रार्थी को अपने साथ धोखाधड़ी होने पर थाना किरन्दुल में मामला दर्ज कराया गया। किरंदुल पुलिस द्वारा इस मामले में पहले ही 3 आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार करके ला चुके थे। इसी प्रकार पुलिस ने महाराष्ट्र के जिला पालघर से 2 आरोपियों सूरज चौहान और अर्पित सिंह दोनों निवासी- नालासोपारा ईस्ट, मुम्बई को 4 जुलाई को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय बचेली में पेश किया गया है। दोनों आरोपियों से फ्राड के 1 लाख रूपये भी जब्त किया है, वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने अलग राज्य महाराष्ट्र में टीम अभी भी पता तलाश कर रही है।
आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए बरामद किए गए। इसके अतिरिक्त बैंक पासबुक, चेक बुक, एटीएम कार्ड और वोटर - आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज भी बरामद किए गए।


