दन्तेवाड़ा

नाबालिग बच्ची से मारपीट, जांच
06-Jul-2025 10:15 PM
 नाबालिग बच्ची से मारपीट, जांच

बचेली, 6 जुलाई। थाना बचेली क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेक कॉलोनी में एक नाबालिग बालिका के साथ उसके ही दूर के रिश्तेदार द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।

बचेली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता की मामी खुशबु कुमार द्वारा 5 जुलाई की रात लगभग 8.30 बजे बच्ची का डायपर नहीं बदलने की बात को लेकर थप्पड़ मारने पर पीडि़ता रात्रि में घर से बिना बताए बाहर निकलकर बगल कॉलोनी में जाकर छुप गई। वार्ड पार्षद मनोज साहा ने पुलिस थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस के बताये अनुसार मनोज साहा ने थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश किया कि 6 जुलाई की सुबह 8-9 बज हाईटेक कॉलोनी के जिजिल ने फोन के माध्यम से बताया कि एक नाबालिक लडक़ी हमारे कॉलोनी के बरामदा सीढ़ी में बैठी है और रो रही है। सूचना पाकर मैं वहां पहुंचा, कुछ महिलाएं एकत्रित थी, नाबालिग बच्ची सीढ़ी पर रो रही थी, उसने अपना नाम बताया व बिहार के सुपौल जिला के थेरिया निवासी होना बताया एवं दूर के रिश्ते के मामा राजेन्द्र राजन भारती के घर में करीब 4 माह से रहना बताई।

5 जुलाई को रात्रि लगभग 8.30 बजे मामी खुशबु कुमारी द्वारा बच्चों का डायपर नहीं बदलने की बात पर हाथ थप्पड़ से मारी है मारते समय मामा राजेन्द्र राजन भारती छुड़ाये है। रात्रि में मामा-मामी के सोने के बाद घर में किसी को बिना बताये घर से निकल गई थी, बगल कॉलोनी में छुप गई थी। 6 जुलाई को कॉलोनी वाले बच्ची को रोते हुए देख मुझे सूचना दिये है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।


अन्य पोस्ट