दन्तेवाड़ा

टपकती छतों के नीचे पढ़ाई करने की मजबूरी
बचेली, 5 जुलाई। नगर के पुराना मार्केट क्षेत्र स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नवीन भवन विगत वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसके कारण विद्यालय संचालन में लगातार समस्याएं उत्पन्न हो रही है।
वर्तमान में विद्यालय की कक्षाएं एवं कार्यालय वार्ड क्रमांक 5 स्थित सरस्वती एवं आदर्श पीएमश्री विद्यालय परिसर में संचालित की जा रही है, विद्यालय के कार्यालय के साथ-साथ कक्षा 11वीं एवं 12वीं वाणिज्य संकाय तथा 12वीं कला संकाय की कक्षाएं पुराने भवन में चल रही है, लेकिन यहां छत से पानी टपकने से परेशानियां आ रही है।
बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, छत से पानी टपकने के कारण न केवल पढ़ाई बाधित हो रही है, बल्कि कार्यालयीन दस्तावेजों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई है। इस परिस्थिति में विद्यालय के संचालन में भारी दिक्कतें आ रही हैं और विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
बताया गया कि मानसून शुरू होने से पहले प्रशासन बैठक लेकर स्कूलों की समस्याओं से अवगत होते हंै, ताकि बारिश से पूर्व ठीक कर लिया, लेकिन औपचारिकता के लिए सिर्फ बैठक होती है कार्य कुछ नहीं होता।
इस संबंध में शाला प्रबंधन समिति की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी दंतेवाड़ा को कई बार अवगत कराया गया। उनका कहना होता है कि हमारे द्वारा स्कूल की मरम्मत के लिए जिला प्रशासन को राशि प्रस्ताव के लिए भेजा गया है, जब राशि आ जाएगी, तब बना दिया जाएगा। बच्चो की भविष्य को देखते हुए पालकों ने भी इस पर गंभीर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से मंाग की है कि जल्द से जल्द इसका हल खोजा जाये।
जनसेवक दुर्जन सिंह ने कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की है कि विद्यालय के पुराने भवन की छत पर शीघ्र टीन सीट लगवाई जाए, जिससे बारिश के दिनों में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और कार्यालय संचालन भी सुरक्षित रह सके।
दुर्जन सिंह शाला समिति के पूर्व अध्यक्ष के पद पर रह चुके हंै, वे स्कूल की समस्या से अच्छे से अवगत है। अब अभिभावको को जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि वे शीघ्र हस्तक्षेप कर इस गंभीर समस्या का समाधान करें ताकि बच्चों को बिना किसी व्यवधान के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके।