दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 5 जुलाई। दंतेवाड़ा के कुआकोण्डा में विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन विगत् दिवस किया गया। इस दौरान वक्ताओं नें बेहतर परिणामों पर जोर दिया।
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक, चैतराम अटामी अध्यक्ष नंदलाल मुडामी और भाजपा के वरिष्ठ नेता द्वय श्रीकुमार भदौरिया और रामबाबू गौतम द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरांत सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया
इस दौरान नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को खजूर के पत्तों की विशेष टोपी और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत अतिथियों ने मिठाई खिलाकर छात्रों का मनोबल बढ़ाया।
इस अवसर पर विधायक चैतराम द्वारा अपने छात्र जीवन का प्रसंग सुनाया गया उन्होंने कहा कि कुआंकोंडा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश के दौरान प्राचार्य ने उन्हें अपने पलक को साथ लाने पर दाखिले की शर्त रखी इस शर्त का उन्होंने प्रतिकार किया। प्राचार्य को मेरी बात माननी पड़ी और मुझे दाखिला मिला।
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुडा़मी द्वारा छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की गई। वही जितेंद्र सिंह भदौरिया ने छात्र-छात्राओं से डॉक्टर - इंजीनियर बनकर क्षेत्र के सेवा की अपील की।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण - संवर्धन की कोशिश भी की गई। अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत सुकालू मुडा़मी उपाध्यक्ष दीपिका सुमित भदौरिया, बीईओ वीणा गौतम और खंड स्त्रोत समन्वयक रत्तु राणा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।