दन्तेवाड़ा

गायत्री सत्संग भवन समिति का पुनर्गठन, विदाई-सम्मान समारोह भी
03-Jul-2025 9:58 PM
गायत्री सत्संग भवन समिति का पुनर्गठन, विदाई-सम्मान समारोह भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 जुलाई। गायत्री सत्संग भवन एवं जनकल्याण समिति में रविवार को सदस्यों का पुनर्गठन किया गया, साथ ही एक कुंडीय यज्ञ एवं गर्भ संस्कार संपन्न हुआ।

 इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें धीरेंद्र देशमुख को समिति का अध्यक्ष, अरुण कुंभकार को उपाध्यक्ष, सुशील कुमार वर्मा को सचिव, प्रेमलाल कलिहारी को संयुक्त सचिव, कांतिलाल नेताम को कोषाध्यक्ष तथा चंद्रकला ठाकुर एवं माया अधिकारी को सदस्य पद पर चुना गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: एक कुंडीय यज्ञ एवं गर्भ संस्कार जैसे आध्यात्मिक आयोजनों के साथ हुई, जो उपस्थित सभी साधकों को आत्मिक ऊर्जा एवं प्रेरणा प्रदान करने वाला रहा।

कार्यक्रम की विशेष गरिमा उस समय और भी बढ़ गई, जब संस्था की वरिष्ठ सदस्य सुधा बेलचंदन एवं समाजसेवी सुनील कुमार बेलचंदन का ससम्मान विदाई एवं सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। दोनों के समाज और समिति के प्रति वर्षों के योगदान को भावपूर्ण शब्दों एवं पुष्पगुच्छों से स्मरण किया गया।

कार्यक्रम की संरचना और चयन प्रक्रिया दंतेवाड़ा शक्तिपीठ से पधारे  प्रमोद अटामी एवं उनकी टोली, साथ ही किरंदुल की ग्राम सेवा समिति के सचिव डी.पी. डेहरिया  के मार्गदर्शन में पारदर्शिता व सादगी से सम्पन्न हुई। समापन के उपरांत उपस्थितजनों के लिए भोजन एवं प्रसाद की व्यवस्था की गई थी, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय एवं सौहार्दपूर्ण बना रहा।


अन्य पोस्ट