दन्तेवाड़ा

बचेली, 15 मई। मानव मात्र में प्रेम और सद्वाव का संदेश फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले सत्य सांई प्रेम वाहिनी रथ का बचेली आगमन पर मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया। यह सत्य संाई बाबा के 100वें जन्म शताब्दी पर निकाली जा रही है। इस अवसर पर प्रेम वाहिनी रथ का बचेली नगर भ्रमण किया गया, साथ ही भजन एवं बाल विकास बच्चों के द्वारा मूल्य परख सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक प्रस्तुत किए गए।
श्री सत्य साईं सेवा संगठन छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित यह रथ यात्रा पूरे प्रदेश में आध्यात्मिक चेतना ,मानव सेवा तथा सनातन संस्कृति के मूल्यों के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जा रही है। यह यात्रा श्रद्धा ,सेवा और समर्पण की मिसाल बन चुकी है।
नगर के प्रवेश द्वार पर स्वागत के दौरान बस्तर क्षेत्र के जोनल प्रभारी- के एस रमैया, जिला अध्यक्ष प्रेमलाल कलिहारी, बस्तर जोन के शिक्षा विंग के प्रभारी रुखमणी कलिहारी, जिला आध्यात्मिक प्रभारी पूर्णिमा साहू ,जिला युवक समन्वयक माधुरी नेताम एवं बचेली साईं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।