दन्तेवाड़ा

मोर द्वार-साय सरकार अभियान शुरू
19-Apr-2025 10:19 PM
 मोर द्वार-साय सरकार अभियान शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 19 अप्रैल। छत्तीसगढ़ शासन का हितग्राही मूलक अभियान मोर द्वार साय सरकार का दंतेवाड़ा में भी शुभारंभ किया गया। दंतेवाड़ा के आपका अच्छा गांव योजना अंतर्गत ग्राम धुरली में विगत शुक्रवार को आवास सर्वेक्षण - 2.0 आरंभ किया गया। इस दौरान जनपद पंचायत दंतेवाड़ा के उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम द्वारा सांकेतिक रूप से सर्वेक्षण किया गया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों से योजना अंतर्गत लाभ उठाने की अपील की। श्री कुंजाम नें छत्तीसगढ़ शासन की आवास सर्वेक्षण योजना की जानकारी दी। इस अवसर पर सीईओ दंतेवाड़ा, प्रदीप पटेल और ग्रामीण जन मौजूद थे।


अन्य पोस्ट