दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। जिला प्रशासन नें स्थानीय युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोडऩे और उन्हें रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान करने के उद्देश्य से, नवगुरुकुल संस्था के सहयोग से शैक्षणिक सत्र 2025 - 26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह कार्यक्रम पूर्णत: नि:शुल्क एवं आवासीय है, जिसमें छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, व्यावसायिक और पेशेवर कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नवगुरुकुल का यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो सीमित आर्थिक संसाधनों के बावजूद कोडिंग एवं बिजनेस एजुकेशन के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं।
इस प्रशिक्षण की अवधि 18 से 24 महीने की होगी, जिसमें छात्रों को नि:शुल्क हॉस्टल, लैपटॉप, इंटरनेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञात हो कि नवगुरुकुल द्वारा इसके पाठ्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि प्रतिभागी प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद आत्मविश्वास के साथ रोजगार की दुनिया में प्रवेश कर सकें।
अब तक दंतेवाड़ा जिले के शत प्रतिशत से अधिक छात्र इस कार्यक्रम में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 52 से अधिक छात्र देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित होकर रोजगार की दृष्टि से स्थापित हो चुके है।
विशेष बात यह है कि नवगुरुकुल के इस प्रशिक्षण सत्र में केवल मौलिक अंग्रेजी ज्ञान पर्याप्त रखी गयी है। इस प्रशिक्षण सत्र में सभी युवक-युवतियों अपना दाखिला ले सकते है। हालांकि महिलाओं को इस में प्राथमिकता दी जाएगी, और अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। प्रवेश प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी रखी गई है। इसके लिए सबसे पहले एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा, जो 8वीं कक्षा स्तर के गणितीय विषयों जैसे कि पैटर्न्स, प्रतिशत, कार्य और समय, तथा रैखिक समीकरणों पर आधारित होगा।