दन्तेवाड़ा
छात्राओं को रोजगारोन्मुखी शिक्षा
17-Apr-2025 9:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 17 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्र और छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा दी जा रही है। जिससे वे स्व - रोजगार हासिल कर सके।
शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, दंतेवाड़ा में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संस्थान के हेल्थ केयर एवं आई.टी. ट्रेड अन्तर्गत 10 दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ। इस क्रम में 54 छात्राओं को इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता एवं उपाध्यक्ष कैलाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।
इस दौरान शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्षा एवं जिला पंचायत सदस्य कमला विनय नाग ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे