दन्तेवाड़ा

सीआईएसएफ ने अग्निशमन सेवा दिवस मनाया, हफ्ते भर होंगे कार्यक्रम
15-Apr-2025 3:13 PM
सीआईएसएफ ने अग्निशमन सेवा दिवस मनाया, हफ्ते भर होंगे कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,15 अप्रैल।
एनएमडीसी बीआईओएम बचेली प्रांगण में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ)के अग्नि शमन दस्ता द्वारा 14 अप्रैल को  राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस मनाया गया,  जो कि आगामी 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह के रूप में आयोजित किया जाएगा। 

अग्निशमन सप्ताह का शुभारंभ  बी वेंकटेश्वरलू, अधिशासी निदेशक, बीआईओएम बचेली एवं  पंकज रामोत्रा, कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई बीआईओएम बचेली के द्वारा अग्नि संबंध सेवा के शहीदों को बलिदानी स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करके किया गया।  इस अवसर पर अधिशासी निदेशक ने वर्ष 2025 के अग्नि सुरक्षा का पब्लिसिटी थीम एकजुट हो अग्नि सुरक्षित भारत को राज्य वित्त करें विषय पर अग्नि सुरक्षा से संबंधित लीफलेट का विमोचन भी किया।

 

 

कार्यक्रम में महेश नायर महाप्रबंधक कार्मिक,  टी शिवा कुमार, महाप्रबंधक माइंस मैनेजर अनिरुद्ध कुमार उप महाप्रबंधक टी एस एण्ड ई, श्री नफीज अहमद उप कमांडेंट के.ओ.सु. बल, अन्य अधिकारी गण एवं इकाई के जवानों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया।  इसी कार्यक्रम में अग्नि समवाय प्रभारी निरीक्षक अग्नि  अरुण घोष द्वारा फायर विंग द्वारा किए गए। कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया तथा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया गया। 

इसी परिपेक्ष में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन दस्ता द्वारा बीआईओएम बचेली के संयंत्र विभिन्न विद्यालयों पारिवारिक अवश्य परिसरों तथा अस्पताल में 14 से 20 अप्रैल के बीच अग्नि दुर्घटना से सुरक्षा एवं बचाव संबंधित व्याख्यान तथा अग्निशमन प्रबंध प्रदर्शन का आयोजन किया जाए।


अन्य पोस्ट