दन्तेवाड़ा

जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर लोकार्पित
14-Apr-2025 9:56 PM
जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर लोकार्पित

 दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। जिला अस्पताल में विधायक चैतराम अटामी ने ऑपरेशन थिएटर का सोमवार को लोकार्पण किया। जिससे रोगियों को विशेष लाभ मिलेगा।

इसके अतिरिक्त दूरस्थ क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और रोगियों हेतु एम्बुलेंस भी प्रदान की गई। जिसमें सोनोग्राफी की विशेष सुविधा भी उपलब्ध होगी।

इसी कड़ी में सोनोग्राफी सुविधा भी आरंभ की गई।

गौरतलब है कि तीन माह पूर्व संक्रमण के चलते जिला चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे मरीजों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था। इस दौरान विधायक चैतराम अटामी ने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सतत् मेहनत से ऑपरेशन थिएटर को पुन: शुरू किया जा सका है। उन्होंने इस प्रयास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। इसके साथ ही एम्बुलेंस सह सोनोग्राफी का भी इस अवसर पर शुभारंभ किया गया।

जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी। ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों को दूर-दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर सोनोग्राफी करवानी पड़ती थी, परंतु अब इस सेवा के माध्यम से उन्हें राहत मिलेगी।

 छात्राओं के लिए बस सेवा  

इस प्रकार कारली में स्थित जीएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को जिला चिकित्सालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने हेतु बस सेवा भी शुरू की गई है। जिससे उन्हें जिला चिकित्सालय और जीएनएम सेंटर आने जाने सुविधा होगी। मौके पर विधायक ने स्वयं बस चलाकर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, सीईओ जिला पंचायत जयंत नाहटा, सीएमएचओ डॉ. अजय रामटेके और सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर प्रमुख रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट