दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 27 दिसम्बर। दंतेवाड़ा के गुमरगुंडा स्थित शिवानंद आश्रम में स्वामी प्रेमानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर विविध अनुष्ठान किए गए। इस दौरान हजारों भक्तों द्वारा सहभागिता दी गई।
समाधि मंदिर के दर्शन
स्वामी के समाधि स्थल के हजारों भक्तों ने दर्शन किए। अनुयायियों ने समाधि को नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में समाधि मंदिर में स्वामी जी के चरण चिह्नों के दर्शन और पूजन किए गए।
ऋषिकेश के संतों द्वारा प्रवचन
इस अवसर पर उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित दिव्या जीवन संघ आश्रम के संतों का दल भी शिवानंद आश्रम, गुमरगुंडा आश्रम पहुंचा। इनमें स्वामी अद्वैतानंद सरस्वती प्रमुख रूप से शामिल थे। उन्होंने श्रद्धालुओं को दिव्य प्रवचन दिया। इस दौरान विशुद्धानंद सरस्वती, विधायक चैतराम अटामी, अध्यक्ष जिला पंचायत नंदलाल मुडा़मी और उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, डीआईजी, कमलोचन कश्यप और बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
तीन दिनों तक अखंड जाप
इस दौरान लगातार तीन दिनों तक अखंड जाप आयोजित किया गया। जिसमें भक्तों नें अपना योगदान दिया। इस अवसर पर महा भंडारा आयोजित किया गया। जिसमे भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इसका हजारों भक्तों ने लाभ उठाया।


