दन्तेवाड़ा

नशीली दवाई संग महिला गिरफ्तार
14-Apr-2025 3:47 PM
नशीली दवाई संग  महिला गिरफ्तार

दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल। दंतेवाड़ा में बचेली  पुलिस को महिला की कब्जे से बड़ी मात्रा में नशीली दवाओं की खेप मिली। पुलिस को बचेली के वार्ड - 12 निवासी काली मंडल के घर से दवाओं की बिक्री की सूचना मिली थी। महिला के घर पर पुलिस में छापेमारी की। जिसमें बड़ी मात्रा में  नशीली सिरप और टेबलेट समेत नगदी और मोबाइल बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 10 हजार रुपए आंकी गई।
 


अन्य पोस्ट