दन्तेवाड़ा

बैलाडीला पहाड़ी पर हनुमान टेकरी में गूंजा जय श्रीराम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 12 अप्रैल। नगर से करीब 5 किमी दूर एनएमडीसी बचेली परियोजना के आकाशनगर जाने वाली मार्ग पर मोड़ नंबर 3 व 4 के बीच स्थित हनुमान टेकरी में रामभक्त हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रामायण मंडली द्वारा अखंड रामायाण पाठ किया गया। जय श्रीराम और जय हनुमान के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पं. वेदप्रकाश पांडे द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजन व हवन सम्पन्न कराया गया। अखंड रामायण पाठ के पश्चात हवन का आयोजन हुआ। हवन पश्चात महाभंडारा का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर एनएमडीसी अधिकारी कर्मचारी, बचेली व किरंदुल नगर के भक्तगण बैलाडिला पहाड़ी में स्थित हनुमान टेकरी पहुंचकर बजरंगबली का दर्शनकर महाभंडारे में शामिल हुए।
इस पूजा व महाभंडारा के आयोजन में एनएमडीसी सिविल विभाग व ठेकेदारों द्वारा आयेाजित किया जाता है। यह मंदिर बैलाडीला की पहाड़ी में स्थित है। चट्टानों पर भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित है। पहाड़ी रास्ते और कई मोड़ को पार करते यह मंदिर तक जाया जाता है।
नगर के मुख्य मार्ग गौरव पथ बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी वार्ड क्रं. 1 के पंचमुखी हनुमान मंदिर में हवन पूजा के साथ महाभंडारा का आयेाजन हुआ। इसके अलावा आरईएस कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर स्थित हनुमान मंदिर, पुराना मार्केट शिव मदिर हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।
उमंग व उत्साह के साथ हनुमान जन्मोत्सव में भक्त शामिल हुए। इसके अलावा राम मंदिर, आकाशनगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। पूजा पश्चात भंडारा का भी आयोजन हुआ। जिसमें नगर के भक्तगण हनुमान मंदिर पहुंचे।