दन्तेवाड़ा

सुशासन तिहार: 4500 से अधिक आवेदन
10-Apr-2025 10:28 PM
   सुशासन तिहार: 4500 से अधिक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा 10 अप्रैल। सुशासन तिहार के तहत  4500 से अधिक आवेदन मिले।

छत्तीसगढ़ शासन का महत्वपूर्ण अभियान सुशासन तिहार दंतेवाड़ा में व्यापक तौर पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में समाधान पेटियां स्थापित की गई है। इनमें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरी निकाय और एसडीएम कार्यालय शामिल हैं।

 समाधान पेटियों के माध्यम से जन सामान्य अपने आवेदन 11 अप्रैल तक दे सकते हैं। उक्त समस्त आवेदनों का समाधान एक माह की समय सीमा के भीतर किया जाएगा। जनपद पंचायतों में  3800 से अधिक और नगरीय निकायों में 800 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

समाधान शिविरों में मिलेगी जानकारी

जिले में 5 मई से समाधान शिविर लगाए जाएंगे। उक्त शिविरों में आवेदनों का समाधान होगा। शिविर में त्वरित निदान किया जाएगा। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की जाएगी। इनमें सांसद, विधायक, जिला पंचायत और जनपद सदस्य प्रमुख रूप से शामिल है।


अन्य पोस्ट