दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 अप्रैल। आंध्रप्रदेश संास्कृतिक समिति बचेली के द्वारा रविवार को प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव रामनवमी पर्व व सीताराम कल्याणम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर समिति के भवन में विधि-विधानपूर्वक राम की पूजा संपन्न की गई। इस पूजा में आंध्र संस्कृति की झलक साफतौर पर दिखाई दे रही थी। यहां का सबसे आकर्षक केन्द्र था राम जी की प्रतिमा। अयोध्या के राममंदिर में स्थापित हुए प्रभु रामलला की प्रतिमा की तरह हूबहू प्रतिमा यहां आंध्रभवन में स्थापित कर पूजा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर एनएमडीसी बचेली परियेाजना के उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामयण रहे।
ईश्वर राव के द्वारा बनाये गये इस मूर्ति को पारंपरिक वाघ यंत्रों से तेलुगु परिवार के द्वारा आंध्रभवन लाया गया। रविवार को आंध्रप्रदेश से आए पंडितों के द्वारा समाज एवं नगर के दंपत्तियों द्वारा सीताराम कल्याणम करवाया गया। विशाखापट्टनम से कोलाटम यानि नृत्य दल आया था। ताड़ेपल्ली गुड़ेम से कांतरा दल। राजमंद्री से वेदपंडित आये थे, जिन्होंने विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाया। इस पूरे कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय रहा। सैकड़ों की संख्या में नगर के रामभक्त पूजा में शामिल हुए। इस दौरान पालिका सीएमओ पीटीएम कृष्णाराव, परियोजना से सी श्रीधर, डीपी शेट्टी, समिति के सचिव पीवीआर दुर्गाचलम, अध्यक्ष के सांईराम, सीव्हीव्ही सत्या, पी. प्रसाद, मुर्गेश रेड्डी, डी श्रीनिवास राव, पी. फनिन्द्र कुमार, आर गोपीनाथ, ई. रवि कुमार, पी रमेश, वाई राममोहन, एल अप्पाराव, एसआर राव, के मधु बाबू एवं समिति के अन्य सदस्यों का योगदान रहा।